Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के सेट पर लगी आग - मुंबई में एक स्टूडियो में लगी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई- मुंबई की फिल्म सिटी में टीवी धारावाहिक ‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट पर शुक्रवार शाम भीषण आग लग गई. बृहन्मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि यहां फिल्म सिटी में शुक्रवार दोपहर टीवी धारावाहिक 'गुम है किसी के प्यार में' के सेट पर भीषण आग लग गई. उन्होंने बताया कि शाम करीब साढ़े चार बजे स्टूडियो के 2000 वर्ग फुट में फैले भूतल पर आग शुरू हुई. इस स्टूडियो में ही धारावाहिक की शूटिंग की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि घटना में अब तक किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है. स्टूडियो से निकले काले धुएं के गुबार को दूर से ही देखा जा सकता है. अधिकारी ने बताया कि कम से कम 12 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.