मध्य प्रदेश : बधाई पर भिड़े दो किन्नर, जमकर चले लात घूसे, बाल भी काटे - damoh of Madhya pradesh
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्य प्रदेश के दमोह में किन्नरों के बीच अपने क्षेत्र को लेकर करीब एक साल से विवाद चल रहा है. शुक्रवार सुबह पुरानी मछराई के पास एक शादी समारोह के बाद बधाई लेने पहुंचे एक किन्नर को दूसरे किन्नर से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे के सिर के बाल काट दिए और देखते ही देखते लोगों का हूजूम लग गया. बताया जा रहा है कि एक शादी समारोह में किन्नर बधाई ले चुकी थी. उसके दूसरे दिन दूसरे किन्नर ने उसी घर से बधाई मांगी, तो पता चला कि कल ही एक किन्नर को बधाई दी है, जिसके बाद चार-पांच साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर क्षेत्र में बधाई को लेकर विवाद हो गया. जिसमें दमोह से आई किन्नर ने हटा के किन्नर के सिर के बाल काट दिए और जमकर धुनाई कर लगाई.