राजस्थान : NH-52 पर दो ट्रकों में टक्कर के बाद लगी भीषण आग - टक्कर के बाद लगी भीषण आग
🎬 Watch Now: Feature Video
राजस्थान के चेरू में NH-52 पर दो ट्रकों के आपस में टकराने से आग लग गई. आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है. आग बुझाने के लिए चूरू, राजगढ़ और तारानगर से दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं हैं. फिलहाल आग बुझाने का प्रयास जारी है. एसडीएम अभिषेक खन्ना सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच चुके है. बताया जा रहा है कि घटना में दो लोगों झुलस गए हैं.