अप्रैल के महीने में कूल-कूल पहाड़, बर्फबारी में कैसे हो खेती? - बर्फबारी से किसानों की बढ़ी परेशानी
🎬 Watch Now: Feature Video
लाहौल स्पीति में बर्फबारी के चलते किसानों-बागवानों को दिक्कतें पेश आ रही हैं. लाहौल घाटी के किसान कृषि कार्यों के लिए खेत को तैयार करने में लगे हैं. साथ ही खेतों में सब्जियों की पनीरी लगाने के लिए भी इसके पौधे तैयार करने में लगे हैं, लेकिन बर्फबारी के चलते सब्जी के बीज और पौध नष्ट हो रहे हैं. अप्रैल महीने में जहां पहाड़ तपने लगते हैं वहीं घाटी में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. आलम यह है कि किसान खेती को लेकर परेशान हैं.