ETV Bharat / state

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में चला DDA का बुलडोजर, लोगों ने लगया ये गंभीर आरोप - DEMOLITION DRIVE IN BURARI

अतिक्रमण के खिलाफ दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इब्राहिमपुर में पुलिस बल की मौजूदगी में अभियान चलाया.

बुराड़ी में चला दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी का बुलडोजर
बुराड़ी में चला दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी का बुलडोजर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 2, 2025, 9:50 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा में आज दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारी पूरे लाव लश्कर के साथ इब्राहिमपुर इलाके में पहुंचे, जहां उन्होंने रोड पर बनी दुकानों पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे. दिल्ली में चुनावी घोषणा से पहले ही डिमोलिशन की कार्रवाई पुराने इलाके में की गई है.

इस इलाके में पहले भी डिमोलिशन की कार्रवाई होती रही है. दरसल, इन इलाकों में डीडीए का 2041 का मास्टर प्लान आना है. लैंड पूलिंग पालिसी के तहत योजनाएं लागू होनी है. इसी का हवाला देते हुए दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा कई जगहों पर डिमोलिशन की कार्रवाई कर रही है. आज भिंड कानों में डिमोलिशन की कार्रवाई की गई. वह इब्राहिमपुर नंगली पुणे रोड पर ही बनी है. यहां हार्डवेयर का काम किया जा रहा था.

बुराड़ी में चला दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी का बुलडोजर (ETV Bharat)

डीडीए पर वसूली का आरोप: वहीं, डीडीए पर पैसों की डिमांड का आरोप लगाया गया है. जब पैसे नहीं दिए गए तो यहां पर डिमोलिशन की कार्रवाई की जा रही है. बिना नोटिस, बिना जानकारी के आज अधिकारी पहुंचे और बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया. बुराड़ी इलाके में ऐसी और भी कई कॉलोनियां हैं जहां नए काम चल रहे हैं, लेकिन अधिकारी समय रहते उन जगहों पर कार्रवाई नहीं करते, जो बाद में लोगों को बड़ा नुकसान होता है.

डिमोलिशन की कार्रवाई: कहा जा रहा है कि चुनावी घोषणा से ठीक पहले डिमोलिशन की कार्रवाई कहीं ना कहीं आगामी चुनाव पर भी असर डाल सकती है. क्योंकि इस कार्रवाई के बाद आसपास के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. इससे पहले भी बुराड़ी विधानसभा में बड़ी कार्रवाई की जा चुकी है. आज भी पुलिस बल की मौजूदगी में डिमोलिशन किया गया, जिससे लोग डरे हुए हैं.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा में आज दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारी पूरे लाव लश्कर के साथ इब्राहिमपुर इलाके में पहुंचे, जहां उन्होंने रोड पर बनी दुकानों पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे. दिल्ली में चुनावी घोषणा से पहले ही डिमोलिशन की कार्रवाई पुराने इलाके में की गई है.

इस इलाके में पहले भी डिमोलिशन की कार्रवाई होती रही है. दरसल, इन इलाकों में डीडीए का 2041 का मास्टर प्लान आना है. लैंड पूलिंग पालिसी के तहत योजनाएं लागू होनी है. इसी का हवाला देते हुए दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा कई जगहों पर डिमोलिशन की कार्रवाई कर रही है. आज भिंड कानों में डिमोलिशन की कार्रवाई की गई. वह इब्राहिमपुर नंगली पुणे रोड पर ही बनी है. यहां हार्डवेयर का काम किया जा रहा था.

बुराड़ी में चला दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी का बुलडोजर (ETV Bharat)

डीडीए पर वसूली का आरोप: वहीं, डीडीए पर पैसों की डिमांड का आरोप लगाया गया है. जब पैसे नहीं दिए गए तो यहां पर डिमोलिशन की कार्रवाई की जा रही है. बिना नोटिस, बिना जानकारी के आज अधिकारी पहुंचे और बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया. बुराड़ी इलाके में ऐसी और भी कई कॉलोनियां हैं जहां नए काम चल रहे हैं, लेकिन अधिकारी समय रहते उन जगहों पर कार्रवाई नहीं करते, जो बाद में लोगों को बड़ा नुकसान होता है.

डिमोलिशन की कार्रवाई: कहा जा रहा है कि चुनावी घोषणा से ठीक पहले डिमोलिशन की कार्रवाई कहीं ना कहीं आगामी चुनाव पर भी असर डाल सकती है. क्योंकि इस कार्रवाई के बाद आसपास के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. इससे पहले भी बुराड़ी विधानसभा में बड़ी कार्रवाई की जा चुकी है. आज भी पुलिस बल की मौजूदगी में डिमोलिशन किया गया, जिससे लोग डरे हुए हैं.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.