तामिलनाडु : पांच एकड़ में आम की खेती कर किसान बना विशेषज्ञ - farmer done mango cultivation
🎬 Watch Now: Feature Video
तामिलनाडु के पेरुमलपट्टी डिंडीगुल जिले में पराली मलाइचामी नाम के किसान फलों की खेती के विशेषज्ञ हैं. मलाइचामी पांच एकड़ की भूमि पर फलों की खेती करते हैं. वह आम के साथ अमरूद, केला, नींबू, पपीता और नारियल सहित अन्य फलों की खेती से भी लाभ कमाते हैं. बता दें कि दूसरे किसान जितना 10 एकड़ में नहीं कमा पाते, उतना मलाइचामी पांच एकड़ में कमा लेते हैं. रेड्डीपट्टी गांव के किसान राजा का कहना है कि छोटे किसानों को मलाइचामी से सलाह और मार्गदर्शन लेने की जरूरत है.
Last Updated : Jun 27, 2020, 8:15 PM IST