ETV Bharat Positive podcast: इस इंडियन गर्ल की मौत पर पाक ने बहाए थे आंसू, बचाई थी 400 लाेगाें की जान - पॉजिटिव भारत के पॉडकास्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
5 सितंबर साल 1986, जब भारत की नीरजा भनोट की कराची में आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. नीरजा पैन अमेरिकन वर्ल्ड एयरवेज की कर्मचारी थीं. मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे पैन एम फ्लाइट 73 को कराची में चार आतंकियों ने हाईजैक कर लिया. नीरजा प्लेन में सीनियर एयर होस्टेस थीं. उन्होंने प्लेन में सवार लगभग 400 पैसेंजर्स की जान बचाई थी.
Last Updated : Sep 5, 2021, 9:02 AM IST