Positive भारत podcast: सुनें हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के अनसुने किस्से
🎬 Watch Now: Feature Video
राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद किए जाने के बाद हॉकी के जादूगर का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है. 29 अगस्त, 1905 इलाहाबाद में जन्मे और पले-बढ़े, ध्यानसिंह 16 साल की छोटी उम्र में ही फौज में भर्ती हो गए थे. फौज में भर्ती के बाद से ही उनके हॉकी खेलने के इस सिलसिले की शुरुआत हुई थी, इसी हॉकी उन्हें ध्यानचंद नाम दिया. सुनें उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ कमाल के किस्से.