बेरोजगारों के लिए मिसाल, नौकरी छिनी तो इंजीनियर ने लगाया टी स्टॉल - महाराष्ट्र के जिले के इंजीनियर
🎬 Watch Now: Feature Video
बेरोजगारी को लेकर सरकारों से शिकायत करने वाले लोगों के सामने महाराष्ट्र के एक इंजीनियर ने उदाहरण पेश किया है. दरअसल, लॉकडाउन में जॉब गंवाने के बाद बेरोजगार युवक सारंग राजगुरे ने चाय बेचना शुरू कर दिया. सारंग बेरोजगार युवाओं के लिए एक प्रेरण की तरह हैं. कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण कई कंपनियां बंद हो गई. इस कारण लाखों युवाओं को अपनी नौकरियां गंवानी पड़ी. कई लोगों ने दो जून की रोटी के लिए अन्य विकल्पों भी चुना. सारंग भी इन्हीं लोगों में एक हैं. नौकरी खोने के बाद सारंग ने पुणे में अपने पैतृक गांव करंजा लौट कर चाय और अन्य नाश्ते की सामाग्री बेचने वाली एक कैंटीन शुरू की.