इतना बड़ा हाथी देख उड़ गए लोगों के होश, दो घंटे तक अटकी रहीं सांसें - ब्रह्मपुरी इलाके में हाथी
🎬 Watch Now: Feature Video
धर्मनगरी हरिद्वार का अधिकतर क्षेत्र वन विभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व की सीमा से सटा हुआ है. इस कारण आए दिन जंगलों से निकलकर वन्यजीव आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंच जाते हैं. इसी के तहत बुधवार रात भी राजाजी टाइगर रिजर्व से सटे ब्रह्मपुरी क्षेत्र में एक जंगली हाथी घुस आया. हाथी इतना विशालकाय था कि जिस किसी ने भी उसको देखा उसके होश उड़ गए. करीब दो घंटे तक ये हाथी रिहायशी इलाके में चहलकदमी करता रहा. इस बीच हाथी को खाने के लिए जो कुछ मिला वह चट करता रहा. हालांकि, हाथी ने किसी को भी कोई हानि नहीं पहुंचाई. लेकिन, जब तक हाथी घरों के आसपास मौजूद रहा, तब तक लोगों में दहशत का माहौल रहा. इस दौरान लोगों ने हाथी की वीडियो भी बनाई. हालांकि, अंधेरा होने के कारण हाथी कैमरे में ठीक से कैद तो नहीं हुआ, लेकिन हाथी की लंबाई-चौड़ाई देखकर लोगों के होश फाख्ता हो गए.