नशे में धुत पिता ने बेटे की बेरहमी से की पिटाई - बहन मिन्नतें करती रहीं लेकिन पिता रूका
🎬 Watch Now: Feature Video
हैदराबाद के पुराने शहर के चट्रीनाका में नशे में धुत एक शख्स अपने बेटे(8) को डंडे से बेरहमी से पीटा. घटना के वक्त लड़के की मां जीजा बाई घर पर नहीं थी. मासूम लड़के की बहन अपने पिता से मिन्नतें करती रहीं लेकिन उस क्रूर व्यक्ति का हाथ नहीं रूका. वह तब तक बेटे को पीटता रहा जब जक जीजा बाई घर नही लौटी. जीजा बाई ने बेटे को बचाया और पुलिस से इसकी शिकायत की. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.