एयरो शो में ईटीवी भारत से बोले डीआरडीओ प्रमुख, मिसाइल प्रौद्योगिकी में भी निजी क्षेत्रों का स्वागत - डीआरडीओ प्रमुख की ईटीवी भारत से खास बातचीत
🎬 Watch Now: Feature Video
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रमुख डॉ. सतीश रेड्डी ने कहा है कि संस्था ड्रोन के अलावा मिसाइल प्रौद्योगिकी में भी निजी कंपनियों के साथ काम करने के लिए तैयार है. बेंगलुरु में आयोजित तीन दिवसीय एयरो शो के दौरान ईटीवी भारत संवाददाता प्रशोभ देवनहल्ली के साथ विशेष बातचीत के दौरान डॉ रेड्डी ने कहा कि ड्रोन प्रौद्योगिकी के साथ-साथ मिसाइल प्रौद्योगिकी पर काम करने के लिए डीआरडीओ निजी क्षेत्र की कंपनियों का भी स्वागत करता है. उन्होंने एलसीए श्रेणी के लड़ाकू विमानों की विशेषता के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि यूजर्स के साथ लगातार हुए संवाद के कारण ऑन बोर्ड ऑक्सीजन जेनरेशन जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं. उन्होंने बताया कि इन विमानों में बड़ी संख्या में पे लोड ले जाए जा सकते हैं. डॉ रेड्डी ने बताया कि तकनीकी रूप से उन्नत वर्तमान विमानों में पहले के संस्करण की तुलना में रडार और मारक क्षमता भी काफी बढ़ी है.