आमजन के नेता मनोहर पर्रिकर की अंतिम यात्रा, सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब - manohar-parrikar
🎬 Watch Now: Feature Video
भारत के पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का 63 साल की उम्र में निधन हो गया. वे पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे थे. 18 मार्च को पणजी के मिरामार बीच पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. हजारों लोग नम आंखों के साथ अपने प्रिय नेता की अंतिम यात्रा में शरीक हुए. 2017 में पर्रिकर केंद्र सरकार से कार्यमुक्त होकर गोवा के मुख्यमंत्री बने थे. वे कुल चार बार सीएम रहे.