कैंपटी फॉल में अचानक आया सैलाब, बाल-बाल बचे 200 सैलानी, देखें वीडियो - kempty fall
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड के मसूरी स्थित कैंपटी फॉल (kempty-fall) में सोमवार को 200 से ज्यादा पर्यटक हादसे का शिकार होते-होते बचे. दरअसल कैंपटी फॉल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के बाद फॉल में अचानक पानी का स्तर बढ़ गया और यहां बेहद तेज धार बहने लगी, जिससे कैंपटी फॉल इलाके में अफरा-तफरी मच गई. कैंपटी फॉल के रौद्र रूप का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. कैंपटी फॉल का जलस्तर बढ़ने के चलते मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने एहतियातन यहां लोगों की एंट्री पर बैन लगा दिया है. किसी को भी कैंपटी फॉल के पास जाने की अनुमति नहीं है. सुरक्षा की दृष्टि से आसपास के क्षेत्र को भी खाली कराया गया है.