जब BJP सांसद रूडी ने डीएमके सांसद को बताया 'किंग', देखिए क्या बोले राजा - rudy says a raja you are king show large heart
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13799143-thumbnail-3x2-rudy-rajaking.jpg)
संसद में शीतकालीन सत्र के चौथे दिन लोक सभा में स्पीकर ओम बिरला की अनुपस्थिति में डीएमके नेता ए राजा पीठासीन सभापति का कार्यभार संभाल रहे थे. पीठासीन सभापति राजा ने रूडी को जब समय सीमा का ध्यान रखने की बात कही, तो रूडी ने कहा कि राजा साहब यू आर किंग, बड़ा दिल दिखाइए. थोड़ा और समय दीजिए. बता दें कि नियम 193 के तहत कोरोना महामारी पर चर्चा के दौरान कई सांसदों ने अपनी बातें विस्तार से सदन के पटल पर रखी. इसी कड़ी में बिहार से निर्वाचित भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने भी लगभग 20 मिनट तक अपनी बातें कहीं.
Last Updated : Dec 2, 2021, 7:53 PM IST