Watch: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी श्रीनगर के शालीमार बाग पहुंचीं - श्रीनगर के शालीमार में सोनिया गांधी
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 27, 2023, 2:23 PM IST
श्रीनगर : कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी से मिलने के लिए तीन दिवसीय श्रीनगर के निजी दौरे पर हैं. वो शुक्रवार 25 अगस्त को वहां पहुंची और बोट की सवारी की. निगीन झील में नाव की सवारी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सोनिया गांधी एक बोट में बैठी नजर आ रही हैं. बता दें, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी एक सप्ताह के लद्दाख दौरे के बाद श्रीनगर में हैं. गांधी परिवार के निजी दौरे में प्रियंका और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के भी शामिल होने की बात कही जा रही है. राहुल गांधी निगीन झील में एक हाउसबोट में ठहरे हैं और परिवार के शनिवार को रैनावारी इलाके के एक होटल में रुकने की संभावना है. पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि गांधी परिवार की इस होटल से पुरानी यादें जुड़ी हैं. दो रात यहां रुकने के बाद उनके गुलमर्ग जाने की भी उम्मीद है. यात्रा के दौरान परिवार के लिए कोई राजनीतिक कार्यक्रम निर्धारित नहीं किया गया है.