अंगला बनीं तमिलनाडु की पहली महिला जेसीबी चालक - अंगला बनीं तमिलनाडु की पहली महिला जेसीबी चालक
🎬 Watch Now: Feature Video
कोयंबटूर की अंगला ईश्वरी तमिलनाडु की पहली महिला जेसीबी चालक (Poclain driver) बन गई है. अंगला ईश्वरी ने YouTube के जरिए जेसीबी चलाना सीखा है. अंगला ईश्वरी मूल निवासी तमिलनाडु में विरुधुनगर की रहने वाली है. जेसीबी चलाने के लिए अंगला ने छह महीने तक प्रतिक्षण लिया. वह इससे रोजाना एक हजार कमाती है. इस संबंध में अंगला ने कहा कि कोई भी कार्य बहुत कठिन नहीं है. मनुष्य जो ठान लेता है, उसे प्राप्त कर लेता है.