आषाढ़ी एकादशी के मौके पर पत्नी संग विठोबा मंदिर पहुंचे उद्धव ठाकरे
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी ने आषाढ़ी एकादशी के मौके पर पंढरपुर के विठोबा मंदिर पहुंचे. इस दौरान ठाकरे और उनकी पत्नी ने पूजा-अर्चना की. बता दें कि आषाढ़ी एकादशी पर भारत के कई राज्यों में भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. इस दिन लोग जीवन में सुख-समृद्धि के बाद मोक्ष प्राप्त करने के लिए उपवास करते हैं. इससे पहले गृहमंत्री ने कहा था कि कोरोना के देखते हुए इस पारंपरिक तीर्थयात्रा के आयोजन में सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी. हर साल आने वाली नौ पालकी को इस साल भी अनुमति दी जाएगी. हम इस बात पर भी मंथन कर रहे हैं कि पालकी सड़क मार्ग से आएगी या उसे चॉपर से लाया जाएगा.