KULLU: मणिकर्ण घाटी के तोश नाले में फटा बादल, पुलिया बहने से फंसे कई पर्यटकों के वाहन - कुल्लू में फटा बादल
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15978379-422-15978379-1659285405548.jpg)
कुल्लू जिले में रविवार को जहां भारी बारिश के चलते ब्यास नदी उफान पर रही तो वहीं, शाम के समय मणिकर्ण घाटी के तोश नाले में भी बादल फट गया. शाम के समय नाले में बादल फटने के चलते एक पुलिया भी इसकी चपेट में (Cloud burst in Tosh Nala) आ गई और नाले के साथ लगते ग्रामीणों की जमीन भी धंस गई. वहीं, पुलिया के बहने से अब पर्यटकों की गाड़ियां भी फस गई हैं. हालांकि बादल फटने के चलते कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST