पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव : तृणमूल और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प - कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए
🎬 Watch Now: Feature Video
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के दौरान बैरकपुर में तनाव बढ़ गया. तृणमूल और भाजपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दरअसल बैरकपुर के शंकरीपारा क्षेत्र में बैरकपुर नगर पालिका के प्रशासक उत्तम दास अपने सहयोगियों के साथ मतदान केंद्र की ओर जा रहे थे. इसी बीच कथित तौर पर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने 'जय श्री राम' का नारे लगाने शुरू कर दिए. हालांकि उत्तम दास ने तब कुछ नहीं कहा, लेकिन वापस जाते समय दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई. झड़प में दोनों दलों के चार कार्यकर्ता घायल हो गए.