Uttarakhand: शराब के नशे में था युवक, चकराकर नदी में गिरा, ऐसे बची जान
🎬 Watch Now: Feature Video
शराब के नशे में हरियाणा का यात्री हरिद्वार में सतनाम घाट से गंगा नदी में गिर गया. यात्री नशे में गंगा घाट के किनारे बनी रेलिंग पर चल रहा था. तभी उसका पैर फिसला और वह गंगा की तेज धारा में बहने लगा. इस दौरान थोड़ी दूर बहकर यात्री ने प्रेम नगर आश्रम की चेन पकड़ ली. इस बीच सूचना पर पहुंची जल पुलिस के जवान गौरव शर्मा ने यात्री को बचाने के लिए छलांग लगा दी और बड़ी मुश्किल से यात्री को लाइफ जैकेट पहनाकर गंगा की तेज जलधारा से सकुशल बाहर निकाला.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST