आज मोदी की गारंटी रंग लाई है - केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
🎬 Watch Now: Feature Video
भारतीय जनता पार्टी ने चार राज्यों में से तीन राज्यों में क्लीन स्वीप किया है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पूरी तरह से बहुमत हासिल किया है. तीन राज्यों में बड़ी जीत हासिल करने के बाद बीजेपी नेता काफी उत्साहित हैं और इस जीत का एक बड़ा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे रहे हैं. ईटीवी भारत की संवाददाता अनामिका रत्ना ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से इस जीत को लेकर बात की. इस दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि आज मोदी जी गारंटी रंग लाई है. जनता और नरेंद्रस मोदी ने जो विकसित भारत का संकल्प लिया, उसको फलीभूत करने के लिए अपना समर्थन दिया है. आज जिस तरह से जनता जनार्दन ने मोदी जी की गारंटी पर वोट दिया उनकी योजनाओं को वोट दिया, वो अपने आप में जनता का प्यार है. उन्होंने कहा कि आज मोदी जी को बड़ी संख्या में महिलाओं ने वोट दिया. मोदीजी की गारंटी पर ही इतनी बड़ी संख्या में मातृ शक्ति ने आशीर्वाद दिया. मोदीजी ने जिस तरह अपने आप को विकसित भारत बनाने के लिए समर्पित किया है, जनता ने उस पर वोट दिया है. जिस तरह से आदिवासी अंचल में भी आदिवासी भाई बहनों ने बढ़ चढ़कर वोट दिया ये जीत उन सभी को समर्पित है. इस सवाल पर की तेलंगाना में भी वोट प्रतिशत में बदोतरी हुई है, क्या दक्षिण भारत का गेट-वे माना जा सकता है इस चुनाव को? केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने कहा की मैं इतना ही कहूंगी कि दक्षिण भारत के हर राज्य में संगठन का नेतृत्व या संगठन को मजबूत करने के लिए भाजपा का हर नेता समर्पित है. चाहे वो तमिलनाडु में अन्नामलाई जी हों या कर्नाटक में हमारे अध्यक्ष जी किशन रेड्डी हों या फिर बंदी संजय जी, सभी मिलकर तेलंगाना के लिए काम कर रहे थे. आज जो तेलंगाना में बढ़त हो रही है, यह उसी का परिणाम है. इस सवाल पर कि छत्तीसगढ़ में लंबे वादे किए गए थे, लेकिन जनता ने पूरी तरह से कांग्रेस को नकार दिया, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को जो एटीएम मिला था, उसे जनता ने ध्वस्त कर दिया. शराब घोटाला या महादेव ऐप घोटाला, सरकारी नौकरी में भर्ती का घोटाला, इस सब को लेकर जनता में रोष था, वो आज जनता ने दिखाया है. साथ ही नरेंद्र मोदी जी ने जो महतारी योजना की गारंटी दी थी, उस पर जनता ने मुहर लगाई है. इस सवाल पर की I.N.D.I.A. एलायंस में फूट देखने को मिल रही है, इस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि I.N.D.I.A. एलायंस अभी बचा भी है?