साइकिल में पिता का शव बांधकर तय किया 15 किमी का रास्ता - साइकिल में पिता का शव
🎬 Watch Now: Feature Video
ओडिशा के बलांगिर (Bolangir) जिले के भालू डूंगरी (Bhalu dunguri) गांव से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद उसे अपनों से कंधा भी नसीब ना हुआ. दरअसल, खपराखोल (Khaprakhol) ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पिता (अयोध्या साहू) की मौत से भावुक बेटे (दामोदर साहू) ने परिजनों को कंधा देने और दाह संस्कार में शामिल होने के लिए कहा, जिस पर उसके अपनों ने यह कह कर मुंह मोड़ लिया कि हम खुद मरीज नहीं बनना चाहते. सबके इनकार के बाद बेटे ने पिता के शव को एक पॉलिथीन में लपेटकर साइकिल पर बांधा लिया और खुद ही अंतिम संस्कार के लिए अकेला ही 15 किलोमीटर का सफर तय किया.