पश्चिम बंगाल के मिरिक में दिखा ब्लैक पैंथर, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल - मिरिक में दिखा ब्लैक पैंथर
🎬 Watch Now: Feature Video
पश्चिम बंगाल के मिरिक क्षेत्र में बुधवार की सुबह पहाड़ की सड़क पर एक काला पैंथर (मेलानिस्टिक तेंदुआ) देखा गया. इस जानवर को पहाड़ी क्षेत्र में ब्लैक पैंथर के नाम से जाना जाता है. मिरिक में ओकाईती चाय बागान के पास सड़क पार करते समय एक वाहन चालक ने काले तेंदुए की तस्वीर खींची. बता दें कि इससे पहले 2020 में मिरिक में ही एक काला तेंदुआ देखा गया था. इसके अलावा इस साल बक्सा जंगल और जयंती क्षेत्र में भी ब्लैक पैंथर को देखा गया था. कर्सियांग मंडल वन अधिकारी विश्वनाथ प्रताप ने कहा, 'यह एक काला तेंदुआ है. यह तेंदुओं की पीढ़ी है. काला रंग आनुवंशिकी के कारण है. लेकिन हम जांच कर रहे हैं. क्षेत्र की निगरानी की जा रही है.'
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST