राजस्थान उपचुनाव : मतदान के दौरान बीजेपी सांसद ने दिखाया रौब, वीडियो वायरल

By

Published : Oct 21, 2019, 9:10 PM IST

thumbnail
राजस्थान के झुंझुनू जिले से सांसद नरेंद्र खीचड़ का आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एक पुलिसकर्मी को धमकाने का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो कमालसर गांव के मतदान केन्द्र का है, जहां खीचड़ पुलिसकर्मी और आंगनबाड़ी शिक्षिका को अपशब्द बोलते हुए नजर आ रहे हैं. खीचड़ वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि आप सरकारी कर्मचारी हैं, उसी की तरह से काम कीजिए. बता दें कि खीचड़ ने मंडावा विधानसभा से पहली बार 2013 में निर्दलीय के रूप में जीत दर्ज की थी. इसके बाद साल 2018 के चुनाव में पहली बार उन्होंने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और पहली बार मंडावा विधानसभा में भाजपा का कमल खिलाया था. इस बार यहां से उनके पुत्र अतुल खीचड़ को टिकट मिल रहा था, लेकिन ऐन वक्त पर वंशवाद के नाम पर टिकट कट गया. ऐसे में सांसद यह सीट जीताने का प्रयास कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.