भाजपा पार्षद के पति ने अस्पताल में की तोड़फोड़ - बिटको अस्पताल में
🎬 Watch Now: Feature Video
रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति नहीं होने पर भाजपा की एक महिला पार्षद के पति ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी. यह घटना महाराष्ट्र के नासिक में नगर निगम द्वारा संचालित बिटको अस्पताल की है. दरअसल, पार्षद सीमा ताजने के पति यहां रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति नहीं होने से नाराज थे. बस फिर क्या था, उन्होंने अस्पताल का गेट तोड़कर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने अपनी इनोवा कार को अस्पताल का गेट तोड़ते हुए बिल्डिंग के अंदर घुसा दिया. उसके बाद वहीं, अपनी गाड़ी घुमाई और वहां से चले गए. इस घटना से अस्पताल में कुछ देर के लिए लोगों में हड़कंप मच गया.