केक काटकर 'मोटू' की मनायी गई शानदार बर्थडे पार्टी, वीडियो वायरल - चिकन केक कटिंग
🎬 Watch Now: Feature Video
आज तक आपने कुत्ते का बर्थडे मनाते हुए देखा होगा. यहां तक आपने चिकन पार्टी भी की होगी, लेकिन क्या आपने चिकन का बर्थडे मनाते हुए देखा है. जी हां, आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के अनापार्थी मंडल के पीरा रामचंद्रपुरम गांव में एक युवक ने अपने पाले हुए चूजे का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. दरअसल, उदय भास्कर नामक युवक ने अपने रिश्तेदारों से मुर्गी के पांच अंडे लाए थे. उन्हें वेंटिलेशन पर रखा. हालांकि, केवल एक चूजे को उसने बचाकर रखा, जिसका नाम उसने मोटू रखा था. चूंकि उदय पिछले साल चेन्नई में थे, उसने वहीं मोटू का जन्मदिन मनाया था. इस साल अपने गृहनगर रामचंद्रपुरम आकर उदय ने मोटू का दूसरा जन्मदिन मनाया. चिकन को गाउन से तैयार किया और उसके नाम का केक काटा. 11 मई को मनायी गई इस चिकन के बर्थडे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST