40th India International Trade Fair : बिहार के पवेलियन को मिला गोल्ड मेडल - ITPO CMD LC Goyal
🎬 Watch Now: Feature Video
नई दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे 40वें में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (40th India International Trade Fair) का समापन हो गया है. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पहुंचे. इस वर्ष बिहार के पवेलियन को सर्वश्रेष्ठ पवेलियन के लिए गोल्ड मेडल से नवाजा गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ट्रेड फेयर के जरिए करोड़ों रुपये का व्यापार हुआ है. इससे अर्थव्यवस्था को काफी लाभ मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस व्यापार मेले में हुनर के उस्तादों को भी काफी लाभ हुआ है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकल फॉर वोकल और वोकल फ़ॉर ग्लोबल की बात करते हैं और विश्व व्यापार मेला इस बात को ही दर्शाता है. उन्होंने कहा कि विश्व व्यापार मेले में करोड़ों रुपए का व्यापार हुआ है. पिछले दो वर्षों से कोरोना की वजह से व्यापार को काफी नुकसान हो रहा था, अब स्थिति दोबारा सुधर रही है. विश्व व्यापार मेले से दोबारा आशा की किरण जगी है. इसके अलावा उन्होंने कहा विश्व व्यापार मेले में देश भर के हुनर के उस्तादों को भी काफी लाभ हुआ है. उन्होंने कहा कि विश्व व्यापार मेले में हुनर के उस्तादों का छह करोड़ का व्यापार हुआ है. साथ ही कई लोगों को ऑर्डर मिले हैं.