बिहार : परिवार को बचाने के लिए बीएचयू की छात्रा ने उठाई पिस्टल - bhu student picked up pistol
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के कैमूर जिले से एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें मारपीट के दौरान एक छात्रा पिस्टल लहराती नजर आ रही है. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर युवती को गिरफ्तार कर लिया, जो वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की छात्रा है. जानकारी के मुताबिक मोहनिया थाना क्षेत्र के डंडवास में जमीन विवाद को लेकर पाटीदार जब छात्रा के परिजनों के साथ हिंसा करने लगे और उनके ऊपर हावी हो गए, तब उन्हें बचाने के लिए युवती ने पिस्टल निकाल ली और फायर कर दिया. हिंसा में तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल भी हुए, जिनका इलाज वाराणसी में कराया जा रहा है. पुलिस ने वीडियो वायरल होते ही युवती के घर छापेमारी कर एक लोडेड पिस्टल और एक राइफल बरामद की है.