कलेक्टर के सरकारी आवास में घुसा खूंखार भालू और फिर... - कलेक्टर के सरकारी आवास

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jul 15, 2021, 7:06 PM IST

कलेक्टर के सरकारी आवास (Collector's official residence) में भटक रहा खूंखार भालू. जानकर हैरानी होगी, लेकिन यही सच है. बुधवार की देर रात को ओडिशा के नुआपड़ा कलेक्टर (Nuapada Collector of Odisha) के सरकारी आवास में जंगली भालू घुस गया. बताया जाता है कि सरकारी आवास के पास के जंगल से भालू खाने की खोज में चला आया है. सरकारी आवास में भालू (bear in government house) के घुसने के बाद सब की नींद उड़ी हुई है. हालांकि, भालू ने अब तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है, लेकिन आवास में भालू के होने से कलेक्टर के कर्मचारियों में डर का माहौल है. वहीं, खबर पाकर वन कर्मचारी (forest officer) सरकारी आवास पर पहुंच गए हैं और भालू को पकड़ने का प्लान भी तैयार कर लिया है. चूंकि, दिन में सड़क पर लोगों की आवाजाही है. इसलिए भालू को पकड़ने का प्लान रात में किया जाने की बात वन कर्मचारियों ने कही है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.