प्रो. अख्तर से जानें कैसी होगी आयोध्या में मस्जिद की बनावट - जामिया मिल्लिया इस्लामिया
🎬 Watch Now: Feature Video
आयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी गई पांच एकड़ जमीन पर मस्जिद के निर्माण की कवायद तेज हो गई है. इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन ने मस्जिद के निर्माण के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (दिल्ली) के वास्तुकला विभाग के डीन प्रोफेसर एसएम अख्तर को कंसल्टेंट नियुक्त किया है. अख्तर मस्जिद, अस्पताल और अन्य इमारतों का नक्शा तैयार करेंगे. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में प्रोफेसर अख्तर ने कहा कि मस्जिद की बनावट किसी भी निर्माण की नकल नहीं होगी, बल्कि उसके डिजाइन को कई लोग मिलकर अंतिम रूप देंगे.