भैंस का वेश धर लोगों ने निभाई परंपरा, देखें वीडियो - assam artificial buffalo fight
🎬 Watch Now: Feature Video
भैंसों की लड़ाई की सदियों पुरानी परंपरा को जीवंत रखने के लिए असम के शिवसागर जिले में इसका आयोजन अनोखे तरीके से किया गया. गांव के निवासी लखी गोगोई के नेतृत्व में लोगों के समूह ने दो भैंसों की तरह कपड़े और बांस बाधंकर खुद को तैयार किया. सुप्रीम कोर्ट द्वारा जानवरों की लड़ाई पर रोक लगाने के बाद शिवसागर जिले के अमगुरी के लोगों ने यह विशेष पहल की. दो लोगों ने बांस और कपड़े की बनी पोशाक पहनी और भैंस का वेश धरा. भैंसों की इस अनोखी लड़ाई को देखने के लिए मैदान में काफी संख्या में लोग इकट्ठा हुए.