हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन और ASI में मीटिंग के बीच हुई जमकर हुई बहस, देखिए वीडियो - रेनू भाटिया और पुलिसकर्मी में बहस
🎬 Watch Now: Feature Video
कैथल: हरियाणा के कैथल में महिला आयोग की चेयरमैन रेनू भाटिया ने कैमरे के सामने पुलिस जांच अधिकारी वीना को जबरदस्त फटकार लगाई. जिसपर एएसआई वीना भड़क गईं. इसके बाद दोनों महिला अधिकारियों के बीच भरी सभा में बहसबाजी हो गई. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि चेयरमैन ने उन्हें भरी सभा में फटकार लगाते हुए सभागार से बाहर जाने को बोल दिया. दोनों की तू-तू मैं-मैं से माहौल बिगड़ गया. दरअसल, पूरा मामला यह था कि महिला आयोग ने जांच अधिकारी को आरोपी लड़के का मेडिकल कराने का आदेश दिया था लेकिन जांच अधिकारी ने लड़के का मेडिकल कराने के बजाय एक लड़की का तीन बार मेडिकल करा दिया. जिसको लेकर आयोग जांच अधिकारियों को बार-बार यही आदेश दे रहा था. महिला आयोग की चेयरमैन रेनू भाटिया ने जब इस मामले में जांच अधिकारी एएसआई वीना से पूछा तो उनका जवाब संतोषजनक नहीं रहा. रेनू भाटिया (women commission chairperson in kaithal) एएसआई वीना पर काफी नाराज हुईं. दोनों के बीच विवाद हो गया. महिला आयोग की चेयरमैन ने फटकार लगाते हुए वीना को सभा से बाहर जाने को बोल दिया. इसके बाद उन्होंने सख्त लहजे में सभी अधिकारियों से कहा कि जिसे काम नहीं करना है वो साफ मना दें. बता दें कि हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कैथल लघु सचिवालय के सभागार में सुनवाई में महिलाओं से संबंधित 9 मामलों की सुनवाई की. इस मौके पर संबंधित अधिकारियों के साथ-साथ वादी और परिवादी भी मौजूद रहे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST