केरल : चित्रकार ने बनाई 'लॉकडाउन में जिंदगी' की तस्वीर - लॉकडाउन तीन
🎬 Watch Now: Feature Video
देश में कोरोना महामारी फैली हुई है. इस दौरान लोगों का जीवन किस तरह से बीत रहा है. इसे आप केरल के मलप्पुरम के एक चित्रकार की पेंटिंग से समझ सकते हैं. उन्होंने अपने चित्रों में लॉकडाउन की गतिविधियों का वर्णन किया है. इनके 15 चित्रों में कोरोना योद्धा से लेकर मां की ममता तक को चित्रों के माध्यम से वर्णित किया है. इस चित्रकार ने बचपन में अपना घर छोड़ दिया था. उसके बाद वह धीरे-धीरे चित्रकारी सीख गए. वह 22 वर्षों से यही काम कर रहे हैं.