जम्मू कश्मीर में प्रादेशिक सेना का जवान लापता, अपहरण की आशंका - जम्मू कश्मीर में जवान का अपहरण
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-8275135-thumbnail-3x2-still.jpg)
जम्मू कश्मीर में प्रादेशिक सेना (टीए) का एक जवान लापता हो गया है और जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में उसका वाहन जली हुई अवस्था में पाया गया. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने आतंकवादियों द्वारा जवान के अपहरण की आशंका जताई है. बताया जा रहा है कि प्रदेश के कुलगाम जिले के रम्भामा क्षेत्र में रविवार देर रात अज्ञात लोगों ने एक वाहन को आग के हवाले कर दिया. इस वाहन का पंजीकरण शोपियां जिले के निवासी मुजफ्फर मंजूर के नाम है. उन्होंने कहा कि मंजूर प्रादेशिक सेना में कार्यरत है और उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि जवान की तलाश की जा रही है.