आंध्र प्रदेश: छह गांव पर मंडरा रहा बाघ का खतरा - काकीनाडा में बांघ का खतरा
🎬 Watch Now: Feature Video
आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में अब तक बाघों का खतरा बना हुआ है. पिछले 16 दिनों से छह गांवों के लोग दहशत में हैं. 10 दिन पहले पता चला कि बाघ उपनगरों में घूम रहा है. तब से लेकर अब तक करीब 150 अधिकारी और कर्मचारी बाघ की तलाश में लगे हैं. इसी क्रम में वन अधिकारियों ने बाघ के ठिकानों का पता लगाया है. हालांकि, बाघ को जंगल में वापस भेजने के उनके प्रयास विफल होते जा रहे हैं. बाघ के ठिकानों पर पिंजले बनाए गए हैं, लेकिन हर बार बाघ पिंजरे के नजदीक के चला जाता है, जो कि वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा गया है. यह भी देखा गया है कि यह बाघ प्रतिपडु क्षेत्र के पोटुलुरी मंगा, कोडुरुपका पांडवुलापलेम और साराभावरम गांवों में भटक रहा है, जो कि 15 कि.मी की सीमा के भीतर ही है. इधर, बाघ को लेकर छह गांव के लोग दहशत में हैं. पता चला है कि काकीनाडा जिले के प्रतिपाडु अंचल के ओममांगी गांव के पास एक बाघ ने दो भैंसों का शिकार किया है. लोगों ने खेत का काम बीच में ही रोक दिया है. ओमंगी गांव के किसान अपने मवेशियों को चराने बाहर नहीं ले जा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बाघ को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST