Andhra Pradesh News: मरीज को ले जा रही एंबुलेंस में लगी आग, हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

By

Published : Mar 14, 2023, 7:04 PM IST

thumbnail

पामुरु: एक मरीज को ले जा रही 108 एंबुलेंस में आग लग गई, जिससे उसमें रखा ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया. जैसे ही वाहन के टुकड़े उड़कर पास के तंबाकू के खेतों पर गिरे, वहां लगी फसल में भी आग लग गई. इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि यह हादसा सोमवार को प्रकाशम जिले के पामुरु मंडल के राजासाहेबपेट में हुआ. किडनी की बीमारी से पीड़ित पी येसुराजू को राजासाहबपेट से डायलिसिस पर ले जाने के लिए परिवार ने 108 नंबर पर कॉल किया था.

वहां पहुंची एंबुलेंस येसुराजू को लेकर जब कुछ ही दूर पहुंची थी, तभी उसमें शॉर्ट सर्किट हो गया और चालक के केबिन में आग लग गई. आग लगते ही ड्राइवर तिरुपति राव तुरंत सतर्क हो गए और वाहन को रोक दिया. ईएमटी मधुसूदन रेड्डी को अलर्ट करने के साथ-साथ अंदर मौजूद मरीज और उसकी मां को नीचे उतारा. देखते ही देखते आग पूरी गाड़ी में फैल गई. आग के चलते उसमें रखा ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया, तो गाड़ी के टुकड़े उड़कर पास के तंबाकू के खेतों में जा गिरे.

बताया जा रहा है कि राजासाहेबपेट के किसान पोन्नागंती नरसिम्हम, पद्मा और जयम्मा की 40 लाख रुपये से अधिक की तंबाकू आग जलकर पूरी तरह से राख हो गई. पूर्व विधायक और टीडीपी निर्वाचन क्षेत्र प्रभारी नुक्का उग्रनरसिम्हा रेड्डी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना. तहसीलदार प्रसाद व एसआई के सुरेश ने हादसे की जानकारी ली है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.