नई दिल्ली: दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज से एक युवक ने यमुना नदी में छलांग लगा दी है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दिल्ली बोट क्लब की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. फिलहाल युवक का पता नहीं चल पाया है. बोट क्लब इंचार्ज हरीश कुमार ने बताया कि शनिवार शाम तकरीबन सात बजे सिगनेचर ब्रिज से एक युवक के यमुना नदी में कूदने की सूचना मिली थी.
उन्होंने बताया, सूचना मिलते ही गोताखोरों के साथ बोट क्लब की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. बोट और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की जारी है. नदी में छलांग लगाने वाले युवक की पहचान आशु चौधरी के रूप में की गई है और वह गाजियाबाद के लोनी इलाके का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि आशु बाइक से सिगनेचर ब्रिज पर पहुंचा, जिसके बाद वह यमुना नदी में कूद गया.
यह भी पढ़ें- गीता कालोनी फ्लाईओवर पर मिली लावारिस कार, लापता मैनेजर की गोताखोर नदी में कर रहे तलाश
पुलिस ने घटना की जानकारी आशु के परिजनों को दे दी है, जिसके बाद उनका रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल पहली प्राथमिकता युवक को ढूढ़ना है. नदी में बहाव तेज होने की वजह से रेस्क्यू करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. बता दें कि इससे पहले भी सिग्नेचर ब्रिज से छलांग लगाकर जान देने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के पंजाबी बाग में चाइनीज मांझे से कटी ASI की गर्दन, सिग्नेचर ब्रिज के पास भी हुआ हादसा