संवेदनहीनता : कई दिन से बस स्टेशन के पास पड़ी बुजुर्ग महिला - कई दिन से बस स्टेशन के पास पड़ी बुजुर्ग महिला
🎬 Watch Now: Feature Video
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में पंडित नेहरू बस स्टेशन (Vijayawada Pandit Nehru Bus Station) के पास संवेदनहीनता का मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग महिला कई दिनों से जमीन पर पड़ी है, लेकिन उसका कोई हाल लेने वाला नहीं है. महिला को चीटियां काट रही हैं, उसके ऊपर मक्खियां भिनभिना रही हैं, लेकिन किसी का ध्यान उसकी ओर नहीं जा रहा है. घटना बस स्टेशन के पास की है तो जाहिर तौर पर ये काफी व्यस्त इलाका है. ट्रैफिक पुलिस से लेकर अन्य लोग भी आसपास हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. एक ऑटाे चालक ने बताया कि 108 के एंबुलेंस कर्मी कुछ दिन पहले आए थे, उसे देखा लेकिन कोई परवाह नहीं की. ऑटो चालक चाहते हैं कि कोई बुजुर्ग महिला का इलाज कराकर उसे घर भेजे.
TAGGED:
बस स्टेशन के पास संवेदनहीनता