प्रवासी मुद्दे पर घिरी भाजपा से नाराज हुआ व्यापारी संघ - भाजपा से नाराज हुआ व्यापारी संघ
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रवासी मजदूरों के मुद्दे को लेकर घिरी भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेताद्वय राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को राजनाति न करने की सलाह दी है. भाजपा प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने ईटीवी भारत से कहा कि कांग्रेस को प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय व्यापारी संघ के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने ईटीवी भारत से कहा कि राहत पैकेज पर सरकार ने उनका बिल्कुल ही ध्यान नहीं रखा है. देश के सात करोड़ व्यापारियों को अनदेखा कर दिया गया. व्यापारियों के लिए कोई पैकेज नहीं दिया गया. हमारे जो व्यापारी हैं, वे देश के 40 करोड़ लोगों को रोजगार देते हैं. खंडेलवाल ने कहा, 'हमें आशा थी कि इस पैकेज में उन्हें कुछ स्थान मिलेगा क्योंकि लॉकडाउन खुलने के बाद एक बड़े वित्तीय संकट से व्यापारी वर्ग गुजर रहा है. कर्मचारियों को सैलरी देनी है, खर्च देना है, व्यापार को नए सिरे से शुरू करना है. उसके बावजूद उनका ध्यान बिल्कुल नहीं रखा गया.