चीन का नाम लेने से डरते हैं पीएम मोदी : असदुद्दीन ओवैसी - owaisi slams pm modi
🎬 Watch Now: Feature Video
लोकसभा में एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने चीन के मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, चीन ने भारत-चीन सीमा पर हमारे 20 जवानों को मार डाला. सरकार उनकी शहादत को ऐसे ही जाने दे रही है. भारत अभी भी PP4-PP8 पर गश्त नहीं कर सकता है. चीन ने अरुणाचल प्रदेश में एलएसी के पास एक गांव बनाया. सरकार के पास चीन को यह बताने की हिम्मत नहीं है कि उन्होंने ऐसा किया है. चीन नकुला, सिक्किम में प्रवेश कर रहा है. सरकार खासकर पीएम को किस बात का डर है ? चीन भारत की जमीन पर कब्जा कर रहा है और पीएम चीन का नाम तक नहीं लेते हैं. मुझे उम्मीद है कि जब वह जवाब देंगे (मोशन ऑफ थैंक्स ऑन प्रेसिडेंट एड्रेस), तो वह हिम्मत दिखाएंगे और चीन का नाम लेंगे.