WATCH : दिल्ली मेट्रो में महिला यात्री ने पीएम मोदी को संस्कृत में दीं जन्मदिन की शुभकामनाएं - नरेंद्र मोदी
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 17, 2023, 1:39 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 73वें जन्मदिन पर रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस की एक्सटेंशन लाइन का उद्घाटन किया. ये मेट्रो द्वारका सेक्टर 21 को द्वारका सेक्टर 25 से जोड़ेगी. उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने मेट्रो में सफर भी किया और अंदर मौजूद लोगों से बातचीत की. यहां उनकी मुलाकात एक महिला यात्री से हुई जिन्होंने संस्कृत में पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई की. इसके बाद उन्होंने इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर का उद्धाटन किया. सेंटर का उद्धाटन करने से पहले पीएम मोदी ने वहां काम करने वाले श्रमिकों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नई दिल्ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) पहुंचे और कारीगरों और शिल्पकारों से बातचीत की. पीएम मोदी यशोभूमि नाम से इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) के पहले चरण का उद्घाटन किया. यशोभूमि पहुंचकर उन्होंने भगवान विश्वकर्मा को पुष्पांजलि अर्पित की और कारीगरों और शिल्पकारों से बातचीत की.