जानिए कहां झील में हुई नोटों की बारिश और फिर पानी में कूदे लोग - अजमेर
🎬 Watch Now: Feature Video
अजमेर की आनासागर झील में 200 रुपए और 500 रुपए के नोट मिलने से हड़कंप मच गया. इस खबर ने क्रिश्चियन गंज पुलिस की अच्छी खासी परेड भी करवा दी. नोटों को झील में देख खानाबदोश गोताखोरों की तो चांदी हो गई, यही नहीं कई लोगों ने झील में कूदकर नोट इकट्ठा कर लिए. बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात शख्स ने झील में नोटों से भरा बैग फेंक दिया था. जिसकी वजह से पूरे झील में सिर्फ नोट ही नोट थे.
Last Updated : Jun 14, 2021, 5:21 PM IST