पूर्व पत्नी से दोबारा शादी कराने से आहत व्यक्ति ने दी जान - पूर्व पत्नी से जबरन दोबारा शादी
🎬 Watch Now: Feature Video
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के मदुरावोयल में रहने वाले 34 वर्षीय एम. पृथ्वीराज ने बुधवार को पेट्रोल छिड़क कर खुद को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पृथ्वीराज की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि पृथ्वीराज और उनकी पत्नी के बीच दो साल पहले तलाक हो गया था और उनका छह साल का बेटा है. कानूनी रूप से तलाक के बाद पृथ्वीराज दूसरी महिला से शादी करने वाले थे. पूर्व पत्नी के दो भाइयों को जब पृथ्वीराज के दोबारा शादी करने के फैसले के बारे में पता चला, तो दोनों 6 जुलाई को उनके घर पर आए और कथित रूप से पूर्व पत्नी से दोबारा शादी करने के लिए मजबूर किया. दोनों भाइयों ने पृथ्वीराज को मारा-पीटा और फिर एक मंदिर में ले गए, जहां जबरन पूर्व पत्नी से दोबारा शादी करा दी. इससे आहत होकर पृथ्वीराज ने आत्महत्या कर ली.