अहमदाबाद में दिवाली पर बिक रही है 24 कैरेट गोल्ड की परत वाली मिठाई 'स्वर्ण मुद्रा', एक किलो की कीमत 21,000 रुपये - Diwali sweets
🎬 Watch Now: Feature Video
By PTI
Published : Nov 11, 2023, 7:17 AM IST
देश के दूसरे हिस्सों की तरह ही गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में दिवाली की रौनक है. त्योहार के मौके पर एक खास मिठाई शहर के लोगों को अपनी ओर खींच रही है. 24 कैरेट सोने की परत वाली इस मिठाई का नाम स्वर्ण मुद्रा है. इस खास मिठाई को अगर आप एक किलो खरीदना चाहते हैं तो 21 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे. मिठाई खरीदने आने वाले लोग 24 कैरेट सोने की परत वाली इस मिठाई के दाम पूछना नहीं भूलते. इनमें से कुछ कहते दिखते हैं कि इसके दाम उनकी जेब के हिसाब से फिट नहीं बैठते. एक किलो सोने की परत वाली मिठाई में लगभग 15 टुकड़े होते हैं. इसका मतलब ये कि स्वर्ण मुद्रा के एक टुकड़े की कीमत करीब 1,400 रुपये है.