हरियाणा के सिरसा में बन रहा पक्षियों के लिए 21 मंजिला आशियाना - हरियाणा के सिरसा में एक सराहनीय कवायद
🎬 Watch Now: Feature Video
जीव संरक्षण की दिशा में हरियाणा के सिरसा में एक सराहनीय कवायद शुरू की गयी है, जो इस बात की गवाह है कि लुप्त होते पक्षियों को पूर्ण संरक्षण दिया जाना जरूरी है. श्री जैनदत्त सूरी जैन संघ दादावाड़ी प्रबंधन की ओर से अनोखा पक्षी आशियाना और अस्पताल निर्माणाधीन है. इसमें लगभग 141 प्रजातियों के पक्षियों का संरक्षण किया जा सकेगा. पक्षियों का ये आशियाना दिसम्बर 2019 में पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा. इसमें पक्षियों का रैन बसेरा बनाने के साथ-साथ घायल पक्षियों के बेहतर इलाज का भी पूरा प्रबंध किया जाएगा.