बाथरूम से निकला 14 फीट का किंग कोबरा, देखें हैरान कर देने वाली तस्वीर - बाथरूम से निकला 14 फीट लंबा किंग कोबरा
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले (south kannad district of karnataka) के एक गांव में 14 फीट लंबे किंग कोबरा (king cobra) को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया. दरअसल यह सांप एक घर के बाथरूम में फंस गया था. यह घटना दक्षिण कन्नड़ जिले के अलादंगडी गांव के केड्डू नाम के एक छोटे से कस्बे की है. घर के एक सदस्य ने सांप को देखते ही सांप विशेषज्ञ को संपर्क किया, जिसके बाद उसे वहां से निकाला गया.