कोटा से बिहार के लिए विशेष ट्रेन से रवाना हुए 1248 छात्र - बिहार के 1248 स्टूडेंट्स रवाना
🎬 Watch Now: Feature Video
कोटा से बिहार के छात्रों की घर वापसी का दौर मंगलवार को भी जारी रहा. मंगलवार सुबह पहली ट्रेन कटिहार, अरारिया, किशनगंज और पूर्णिया के लिए 11 बजकर 10 मिनट पर कोटा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से चली. जिसमें 1248 छात्र रवाना हुए. छात्रों के लिए संचालित इन विशेष ट्रेनों का बीच में कोई स्टॉपेज नहीं है. छात्रों को थर्मल स्कैनिंग के बाद ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर बैठाया जा रहा है. कोटा मंडल रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश के अनुसार ट्रेन बयाना, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, दीनदयाल उपाध्याय और दानापुर स्टेशन होती हुई जाएगी.