ओडिशा में रेस्क्यू किया गया 12 फीट लंबा किंग कोबरा - खल्लीकोट वन रेंज
🎬 Watch Now: Feature Video
ओडिशा के गंजम जिले के खल्लीकोट वन रेंज के अंतर्गत बुरुझारी गांव में एक 12 फीट लंबा किंग कोबरा कुएं से रेस्क्यू किया गया है. स्नेक हेल्पलाइन वालंटियर स्वप्नलोक ने बताया कि 20 फीट गहरे कुएं के अंदर सांप गिरा हुआ था. एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद उसे निकाला गया और फिर जंगल में छोड़ दिया गया. देखें वीडियो...
Last Updated : Jul 23, 2020, 3:57 PM IST