जम्मू कश्मीर में बाहरी लोगों को वोट देने का अधिकार देने पर भड़की महबूबा
🎬 Watch Now: Feature Video
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर में बाहरी लोगों को वोट देने का अधिकार देने का विरोध करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है. भाजपा के लिए जम्मू कश्मीर एक प्रयोगशाला बन गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए 25 लाख बाहरी वोर्टस को शामिल किया गया है. भाजपा ईजराईल और फासी जर्मनी की नीति कश्मीर मे लाना चाहती है. भाजपा संविधान को खत्म कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा पैसा और ईडी के बल पर सरकार बनाती है. किसी स्थानीय फासीवादी को बीजेपी जम्मू कश्मीर का शासक बनाना चाहती है. उन्होंने कहा कि चोर दरवाजे से भाजपा जम्मू कश्मीर का चुनाव जीतना चाहती है. इस तरह से तो पूरे मुल्क में लोकतंत्र खतरे है. पार्टी चुनाव में जीत पाने के लिए ईवीएम और पैसे का इस्तेमाल कर रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST